गृहमंत्री की पुलिस विभाग को नसीहत- SC/ST वर्ग के प्रति संवेदनशील हो
भोपाल
मध्य प्रदेश के नये गृहमंत्री बाला बच्चन ने पुलिस को हिदायत दे दी है कि वो जनता के साथ सामंजस्य बढ़ाए. खासतौर से अनुसूचित जाति-जनजाति के लोगों का ख़्याल रखे.उनके मामलों पर ध्यान दे और अजाक थाना के साथ तालमेल बैठाए.
भोपाल में SC-ST वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर सेमिनार हो रहा है. इसमें गृहमंत्री शामिल होने गए थे.उन्होंने कहा 2003 से भोपाल में हर साल ये सेमिनार हो रहा है, लेकिन अभी तक इसका प्रचार-प्रसार ठीक से नहीं हुआ, इसलिए जनता इसके बारे में जानती ही नहीं है. जनता को इसका फायदा मिलना चाहिए.
बाला बच्चन ने पुलिस और अजाक शाखा के बीच सामंजस्य बनाने की बात भी कही.एससी-एसटी वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर भोपाल में हर साल सेमिनार होता है. इसका मक़सद पुलिस अधिकारियों को ट्रेनिंग देने के साथ उन्हें एससी-एसटी वर्ग प्रति संवेदनशील बनाना है.