गूगल मैप्स से भी भेज सकते हैं मेसेज, ये है तरीका
गूगल अपने नेविगेशन ऐप को इंप्रूव करने के लिए लगातार अपडेट्स करता रहता है और नए फीचर्स लाता रहता है। हाल ही में आई एक ऑनलाइन रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि वह मैप्स ऐप पर मेसेजिंग फीचर को टेस्ट कर रहा है। बीजीआर की रिपोर्ट के मुताबिक गूगल यह अपडेट ऐंड्रॉयड यूजर्स के लिए रोल आउट करना शुरू कर चुका है।
एक रेडिट यूजर की ओर से शेयर किए गए स्क्रीनशॉट में दिख रहा है कि कंपनी अब नेविगेशन ऐप में मेसेजिंग का ऑप्शन भी दे रही है। इसकी मदद से यूजर्स लोकल बिजनेसेज को मैप पर देखने के बाद उनसे चैट कर सकेंगे। हालांकि, अब तक यह क्लियर नहीं है कि कितनी या फिर किस तरह की कंपनियां मैप पर यूजर्स से मेसेजिंग के जरिए जुड़ सकेंगी और उनकी ओर से यह किस तरह काम करेगा।
कैसे काम करेगा मेसेजिंग फीचर?
स्टेप 1: सबसे पहले गूगल मैप्स ओपन करने के बाद आपको टॉप लेफ्ट में बने ऑप्शन पर क्लिक करना होगा जिससे मेन्यू कंसोल दिखेगा।
स्टेप 2: यहां बाकी ऑप्शंस के साथ आपको मेसेजेस का भी एक टैब दिखाई देगा।
स्टेप 3: इस टैब पर क्लिक करने पर आपका इनबॉक्स खाली नजर आएगा, जब तक आप किसी लोकल बिजनस को मैप्स से मेसेज नहीं करते। यहां नॉटिफिकेशन दिखता है, जिसमें लिखा है, 'no messages yet. Contact businesses by tapping the ‘Message’button on their Google page.'
नॉटिफिकेशन यूजर्स से लोकल बिजनेसेज के गूगल पेज पर मौजूद मेसेज ऑप्शन से जुड़ने को कहता है। एक और रेडिट यूजर ने पाया कि एक नाइटक्लब पर यह मेसेज ऑप्शन इनेबल था, जिससे उसपर क्लिक करके मेसेज किया जा सकता है। यह फीचर इंडिया में अवेलेबल तो है, लेकिन कितने बिजनेस इसे यूज कर रहे हैं और कब तक सबके लिए यह इनेबल होगा, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।