गुजरात और बेंगलुरु में होगी कबड्डी की खिताबी जंग
मुंबई
गुजरात फॉच्यूर्नजाएंट््स ने यूपी योद्धा की चुनौती पर गुरूवार को 38-31 से काबू पाते हुए प्रो कबड्डी लीग-6 के फाइनल में जगह बना ली जहां उसका मुकाबला बेंगलुरू बुल्स से होगा। गुजरात ने दूसरे क्वालिफायर में यूपी के खिलाफ आधे समय तक 19-14 की बढ़त बना ली थी और इस बढ़त को उसने दूसरे हाफ में मजबूत किया। यूपी योद्धा ने वापसी की काफी कोशिश की और अंतर भी घटाया लेकिन अंत में जीत गुजरात के हाथ लगी। गुजरात को क्वालिफायर-1 में बेंगलुरू बुल्स के हाथों 29-41 से हार का सामना करना पड़ा था लेकिन अब उसके पास पांच जनवरी को होने वाले फाइनल में बेंगलुरु से बदला चुकाने और खिताब जीतने का मौका रहेगा। दूसरे क्वालीफायर में गुजरात के लिए सचिन ने जबरदस्त खेल दिखते हुए 10 अंक बटोरे। के प्रपंजन ने पांच, सुनील कुमार ने तीन, हादी ओष्टोरक ने तीन और सचिन विताला ने तीन अंक जुटाकर गुजरात को फाइनल में पहुंचाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
यूपी के लिए श्रीकांत जाधव ने सात, नीतेश कुमार ने छह, प्रशांत कुमार राय ने पांच और सचिन कुमार ने पांच अंक बनाये लेकिन टीम फाइनल के टिकट से दूर रह गयी। गुजरात ने रेड से 22 अंक बनाये जबकि यूपी ने 17 अंक बनाये और दोनों टीमों के बीच यही फासला रहा। डिफेंस में दोनों टीमों के एक बराबर 10-10 अंक रहे।