गद्दे में छिपकर दो लोग कर रहे थे ऐसा, गार्ड ने ऐसे पकडा
एक देश से दूसरे देश में जाने के लिए प्रवासियों को को सीमा पार करने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। पुलिस ने पहली बार दो अफ्रीकी लोगों को पकडा है। जो गद्दे में बंद थे।
दरअसल, ये मामला स्पेन के मेलिला का है जहां यूरोप में अवैध रूप से घुसने की कोशिश कर रहे दो अफ्रीकी लोगों को पकड़ा गया।
स्थानीय मीडिया में ऐसा कहा जा रहा है क्रिमनल गैंग इस तरीके को बड़े पैमाने पर इस्तेमाल कर रहे होंगे।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें सीमा पर तैनात गार्ड चाकू के जरिए गद्दे को काटते नजर आते हैं। जैसे ही गद्दे को काटा गया अचानक दो लोग उसमें से बाहर निकल गए। गद्दे में बंद किए जाने के बावजूद दोनों युवक की स्वास्थ्य ठीक थी और उन्हें किसी प्रकार की मेडिकल सहायता की जरूरत नहीं हुई।