गणतंत्र दिवस की तैयारी, 7 दिन में प्रभावित होंगी 840 फ्लाइट्स

 
नई दिल्ली 

दिल्लीवासी नए साल में हवाई सफर करने का मन बना रहे हैं तो 26 जनवरी के बाद का प्लान बनाना अच्छा रहेगा। दरअसल, गणतंत्र दिवस की तैयारियों की वजह से दिल्ली आने और दिल्ली से जानेवाली फ्लाइट्स प्रभावित होनेवाली हैं। इसकी वजह से फ्लाइट कैंसल होने और टिकट की कीमत ज्यादा होने के चांस काफी ज्यादा हैं। यह सब कुल 7 दिनों तक जारी रहेगा, जिसका असर 840 फ्लाइट्स पर पड़नेवाला है। 

कबतक रहेगा असर 
जनवरी 18, फिर 20-24 और फिर 26 जनवरी को यानी कुल सात दिन दिल्ली का हवाई क्षेत्र करीब डेढ घंटे (10.45 से 12.15) के लिए बंद रहेगा। इसकी वजह से फ्लाइट्स का आना-जाना प्रभावित होगा। मिली जानकारी के मुताबिक, आईजीआई एयरपोर्ट से इस वक्त में 90 घरेलू और 30 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स (प्रतिदिन) का शेड्यूल है। यानी सात दिन में कुल 840 फ्लाइट। 

इन फ्लाइट्स का टाइम थोड़ा-आगे पीछे करने की आईजीआईए कोशिश तो कर रहा है, लेकिन उनके पास फ्री स्लॉट पहले से ही काफी कम हैं, ऐसे में इनमें से कुछ को ही रीशेड्यूल किया जा सकेगा। 

बता दें कि दिल्ली के ऊपर एयर ट्रैफिक कम करने की यह गुजारिश इंडियन एयर फोर्स की तरफ से की गई है। ताकि वह गणतंत्र दिवस की तैयारियों को अंजाम दे सकें। पिछले साल 9 दिन का क्लोजर टाइम मांगा गया था, जिसकी वजह से कुल 1 हजार फ्लाइट्स प्रभावित हो रही थीं। फिर इस साल की तरह आखिर में 7 दिन का ही एयर ट्रैफिक बंद किया गया था। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *