खाई में गिरी बस, 6 छात्रों समेत 7 की मौत
शिमला
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में शनिवार को एक स्कूल बस खाई में गिर गई। इस घटना में 6 छात्रों समेत 7 लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में 11 छात्र घायल भी हुए हैं। बस हादसे की जानकारी अधिकारियों ने दी।
बता दें कि जिला मुख्यालय नाहन से लगभग 40 किलोमीटर और राज्य की राजधानी से 150 किलोमीटर दूर प्रसिद्ध हिंदू मंदिर रेणुकाजी के पास दुर्घटना उस वक्त हुई जब बस में सवार होकर बच्चे डीएवी पब्लिक स्कूल की ओर जा रहे थे। घटना के बारे में उपायुक्त ललित जैन ने बताया कि हादसे में बस चालक की भी मौत हो गई, जबकि 11 छात्र घायल हो गए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रशासन ने बस से पीड़ितों को काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। पुलिस ने कहा कि प्रथमदृष्टया दुर्घटना बस चालक की लापरवाही के कारण हुई। हालांकि, असली वजह जांच के बाद ही सामने आ पाएगी।