खगड़िया में दो युवकों की हत्या कर शवों को NH के किनारे फेंका, क्षेत्र में फैली सनसनी
खगड़िया
बिहार के खगड़िया जिले से दो युवकों की हत्या का मामला सामने आया है। दोनों युवकों की हत्या कर शवों को एनएच के किनारे फेंक दिया गया था। दो शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।
दोनों युवकों के शव खगड़िया जिले के पसराहा थाना के एनएच 31 पर बरामद हुए हैं। पुलिस ने बताया कि दोनों अज्ञात युवकों के शरीर पर जख्म के निशान मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि युवकों की पिटाई करने के बाद उनकी हत्या की गई है। हत्या के बाद दोनों शवों को सड़क के किनारे फेंक दिया गया है।
दो युवकों की हत्या के मामले में पसराहा थाना के एएसआई जयराम पाल ने आशंका जताई है कि इन शवों को किसी दूसरी जगह से लाकर यहां फेंका गया है। उन्होंने कहा कि पुलिस छानबीन कर रही है। इसके बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।