क्रूस की चोट से बढ़ीं रियाल मैड्रिड की मुश्किलें
मैड्रिड
रियाल मैड्रिड के लिये चोटिल खिलाड़यिों की लगातार बढ़ती फेहरिस्त में एक और नाम जर्मन अंतरराष्ट्रीय मिडफील्डर टोनी क्रुस का जुड़ गया है जो एक महीने के लिये टीम से बाहर हो गये हैं। क्लब ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर क्रुस की चोट की पुष्टि की है जिन्हें मांसपेशियों में खिंचाव आया है और उनकी चोट ग्रेड-2 की है। हालांकि क्लब ने कहा कि क्रुस की वापसी चोट के ठीक होने पर निर्भर है जिससे उबरने में कम से कम तीन सप्ताह का समय लग सकता है। क्रुस चोट के कारण कोपा डेल रे में लेगानेस के खिलाफ मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, इसके अलावा अगले सप्ताह लीगा सेंटानडेर के खिलाफ मैच में भी नहीं खेल सकेंगे, वह सेविला और एस्पानियोल के खिलाफ लीग मैचों और रियाल मैड्रिड के क्वार्टरफाइनल में पहुंचने पर आगामी मैच भी नहीं खेल सकेंगे।
जर्मन फुटबालर को रियाल सोसिदाद के खिलाफ मैड्रिड को मिली 2-0 की हार के दौरान चोट लग गयी थी जिसके बाद मैड्रिड लीग तालिका में पांचवें नंबर पर खिसक गयी है, वह एफसी बार्सिलोना से अभी 10 अंक पीछे है। ऐसे में कोच सांतियागो सोलारी को अपनी नौकरी बचाने के लिये बेहतर परिणाम की जरूरत है। क्रुस से पहले गैरेथ बेल, मार्काेस लोरेंटे और मार्काे आसेनसियो भी चोटिल खिलाड़ियों की सूची में शामिल है।