कोहली की हूटिंग पर पोंंिटग ने कहा कि भारतीय कप्तान को सम्मान दें
सिडनी
आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने चौथे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को बल्लेबाजी के लिये उतरने पर भारतीय कप्तान विराट कोहली की हूटिंग करने वाले सिडनी क्रिकेट मैदान के दर्शकों की ंिनदा की है । मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद कोहली मैदान पर उतरे तो आस्ट्रेलियाई दर्शकों ने उनकी हूटिंग की । पोंटिंग ने चैनल सेवन से कहा कि अगर वे हूंिटग कर रहे थे तो यह बहुत अपमानजनक है । मैने पर्थ में भी कहा था कि सम्मान करना सीखो । इससे पहले 2012 में भी सिडनी टेस्ट में कोहली की दर्शकों ने आलोचना की थी । उसे मैच फीस का 50 प्रतिशत गंवाना पड़ा था जब उन्होंने दर्शकों की ओर ऊंगली दिखा दी थी ।