कोरोना काल की हवाई यात्रा की तस्वीरें, फेस शील्ड में यात्री, PPE किट में स्टाफ

 नई दिल्ली
PPE किट में स्टाफ, फेस शील्ड में यात्री…कोरोना काल की हवाई यात्रा की तस्वीरेंकोरोना वायरस लॉकडाउन की वजह से फ्लाइट सर्विस बंद थी। अब घरेलू उड़ानों को मंजूरी (domestic flights resume) मिल गई है। सोमवार को ईद (eid ul fitr 2020) के मौके पर पहली फ्लाइट उड़ी। दिल्ली, लखनऊ के एयरपोर्ट पर नजारा बदला-बदला दिखा। फिलहाल पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश को छोड़कर सभी राज्यों में फ्लाइट सर्विस शुरू हो चुकी है। देखिए एयरपोर्ट और फ्लाइट के अंदर  
दिल्ली से ओडिशा के लिए उड़ान भर रहे विमान की यह तस्वीर देखिए। फ्लाइट स्टाफ पीपीई में बिल्कुल पैक दिखा। इस फ्लाइट ने सुबह 6.30 बजे IGI एयरपोर्ट से उड़ान भरी।
 
हवाई सफर में आपने यात्रियों को पहले ऐसे कभी नहीं देखा होगा। सभी ने अपने बचाव के लिए मास्क के साथ-साथ फेस शील्ड पहना हुआ था। पहले प्लान था कि सोशल डिस्टेंस के लिए बीच की एक-एक सीट को खाली रखा जाए, लेकिन फिर ऐसा नहीं किया गया।
  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *