केक काटकर मनाया झांसी रेलवे स्टेशन का 130वां जन्मदिन
झांसी
नया साल झांसी रेलवे स्टेशन के लिए दोहरी खुशी लेकर आया. आज के ही दिन 1 जनवरी 1889 को झांसी रेलवे स्टेशन का उद्घाटन हुआ था. जिसको लेकर रेलवे के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर केक का कर झांसी रेलवे स्टेशन का 130 जन्मदिन मनाया. वहीं इस मौके पर झांसी मंडल के डीआरएम ने बताया कि 130 साल पहले शुरू हुए झांसी रेलवे स्टेशन पर सबसे पहली पंजाब मेल के साथ एक गाड़ी और चलती थी. इसके साथ 130 साल बाद झांसी, एशिया में सबसे महत्तपूर्ण रेलवे स्टेशन बन गया है.