केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बाद छत्तीसगढ़ के डॉक्टरों ने भी टाली हड़ताल
रायपुर
छत्तीसगढ़ राज्य चिकित्सा अधिकारी संघ की राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग विधेयक (एनएमसी) बिल के विरोध में आठ अगस्त को प्रस्तावित हड़ताल टल गई है।
आईएमए के सदस्य डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि बुधवार शाम को पांच बजे केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन के आश्वासन के बाद हड़ताल को टालने का निर्णय लिया गया।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन और शासकीय चिकित्सक महासंघ की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में निर्णय के बाद हड़ताल में प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों के सरकारी चिकित्सक, निजी अस्पतालों के चिकित्सक शामिल होने वाले थे।