कूल्टर नाइल ने वनडे टीम से बाहर किये जाने पर चयनकर्ताओं की आलोचना की
सिडनी
तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने भारत के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला से बाहर किये जाने पर आस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं की आलोचना की और कहा कि उन्होंने उनकी फिटनेस का सही आकलन नहीं किया। क्रिकेट आस्ट्रेलिया के चयनकर्ता ट्रेवर हान्स ने कहा कि कूल्टर नाइल को पीठ के निचले हिस्से में दर्द के कारण नहीं चुना गया। आस्ट्रेलिया ने चार जनवरी को वनडे टीम का चयन किया जिसके एक दिन बाद कूल्टर नाइल ने पर्थ स्कोरचर्स की तरफ से बिग बैश लीग में 25 रन देकर तीन विकेट लिये। कूल्टर नाइल ने कहा कि उन्हें बाहर किये जाने का कारण पीठ दर्द बताया गया लेकिन यह पर्याप्त कारण नहीं है। उन्होंने कहा कि ईमानदारी से कहूं तो मुझे यह खबर अच्छी नहीं लगी है। मुझे लगता है कि यह मेरे लिये खराब तरीके से संप्रेषित किया गया। मैं इस पर विस्तार से बात नहीं करूंगा लेकिन मुझे नहीं लगता पीठ दर्द क्रिकेट नहीं खेलने का वास्तव में कोई बहाना है।