कांग्रेस विधायक दल की बैठक में 121 विधायक मौजूद रहे।
कॉंग्रेस विधायक दल की बैठक में मौजूद रहे 121 विधायक
भोपाल । मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के निवास पर आज हुई कॉंग्रेस विधायक दल की बैठक में 121 विधायक की उपस्थिति दर्ज हुई । बैठक में मौजूद विधायको में कॉंग्रेस के सभी 114 विधायको सहित 2 बसपा, 1 सपा और 4 निर्दलीय विधायक शामिल हुऐ
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में विधायकों ने दिखाई एकजुटता। बैठक में कांग्रेस के 114, निर्दलीय 4, बसपा के 2 व सपा के 1 विधायक मिलाकर 121 विधायक शामिल हुए। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने विधायकों को संबोधित कर विधानसभा अध्यक्ष की चयन प्रक्रिया पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने 5 दिवसीय विधानसभा सत्र में होने वाली कार्यवाही पर भी विस्तृत चर्चा की। उन्होंने सभी मंत्रियों व विधायकों से कहा कि हमारी प्राथमिकता जनता जनार्दन को दिए वचन हैं। इसीलिए हमारा ध्येय वचन पत्र में दिए वचनों को पूर्ण करना है। श्री कमलनाथ जी ने कहा कि सभी विधायकों को अपने विधानसभा क्षेत्र में किसानों से फॉर्म भरवाना है। जिसमें उनके द्वारा लिए गए ऋण की जानकारी दी गई हो। जिससे किसान भाइयों के ऋण माफ करने में मदद मिल सके। इस अवसर पर प्रभारी महामंत्री श्री दीपक बाबरिया जी, सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, राज्य सभा सांसद द्वय श्री दिग्विजय सिंह व श्री विवेक तन्खा, पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वय श्री सुरेश पचौरी व श्री अरुण यादव विशेष रूप से उपस्थित थे।