कांग्रेस विधायक की आभार रैली में भिड़े कांग्रेसी, जमकर चले लात-घूंसे
उज्जैन
शुक्रवार देर रात कांग्रेस विधायक की आभार रैली में जमकर विवाद हुआ। यहां कांग्रेसी मंच पर चढ़ने की बात को लेकर आपस में भिड़ गए। बात इतनी बढ़ी की पार्टी कार्यकर्ता ने कांग्रेस के ही कार्यकर्ता को थप्पड जड़ दिया। अचानक हुए इस झगडे़ को देख पार्टी के वरिष्ट नेताओं ने समझाइश देकर मामला शांत करवाया और फिर रैली आगे बढी।
दरअसल, तराना विधायक महेश परमार ने जीत के बाद कायथा गांव में जनता को धन्यवाद करने आभार रैली का आयोजन किया था। आभार रैली के दौरान बस स्टैंड क्षेत्र पर विधायक महेश परमार के लिए स्वागत मंच बनाए गए थे। कार्यकर्ताओं ने परमार का गर्मजोशी से स्वागत किया।इसी दौरान भारी संख्या में कार्यकर्ता मंच पर चढ़ गए, जिनके साथ कांग्रेस के एक नेता ने मारपीट कर दी । उसने धक्का देते हुए कुछ कार्यकर्ताओं को मंच से उतार दिया। इस दौरान धक्का-मुक्की हुई। जिसमें कार्यकर्ता मंच से गिर गए। हालांकि किसी को चोंट नहीं आई है।अचानक हुई मारपीट से आस पास के लोग सकते में आ गए। वहीं मामला बढता देख कांग्रेस के वरिष्ट नेताओं ने समझाइश देकर मामला शांत कराया, जिसके बाद रैली को आगे बढ़ाया गया। इसको लेकर कार्यकर्ताओं ने नाराजगी भी जताई।हालांकि बड़े नेताओं ने बात को मीडिया में आने पर झगड़े की बात से इंकार कर दिया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हुआ है।