कांग्रेस नेता की फिसली जुबान, बोले-अहंकार के कारण 15 साल सत्ता से दूर रहे
छतरपुर
इन दिनों प्रदेश में कांग्रेस किसान विजय रथ यात्रा निकाल रही है, इसमें कांग्रेस नेता किसानों से सीधा रुबरु होकर कर्जमाफी से जुड़ी समस्याओ को ना सिर्फ दूर कर रहे है बल्कि उन्हें सवालों के भी जवाब दे रहे है। इसी सिलसिले में सोमवार को यह रथ यात्रा छतरपुर पहुंची जहां प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष दिनेश गुर्जर ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वह कह दिया जो आमतौर पर नेता खुले मंचों से कहने में बचते हैं। उन्होंने अपनी ही पार्टी के खिलाफ बयान दे दिया, साथ ही नेताओं और मंत्री को नसीहत भी दे डाली। अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वही कांग्रेस मे ह़ड़कंप मच गया है।
दरअसल, किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश गुर्जर सोमवार को छतरपुर पहुंचे थे जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और किसानों को संबोधित किया। बोलते बोलते दिनेश गुर्जर की जुबान फिसल गई और उन्होंने कहा कि अपनी ही पार्टी के खिलाप बयान दे दिया।उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अहंकार हो गया था।इसी वजह से कांग्रेस 15 सालों तक सत्ता से बाहर रही। वही उन्होंने नेताओं और कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि इस बार हमें जनता के हर वर्ग ने प्यार दिया है तो हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमें सभी से विनम्रता से पेश आना है। अधिकारियों को डराना, धमकाना अभिमान की निशानी होती है हमें इससे बचना चाहिए । इस दौरान गुर्जर ने कांग्रेस के पदाधिकारियों को अहंकार ना करने की प्रार्थना की और जनता की सेवा करने की अपील की।