कर्ज से परेशान युवक ने शॉपिंग मॉल में फंदा लगाकर दी जान
उज्जैन
मध्य प्रदेश के उज्जैन के नानाखेड़ा थाना इलाके में कर्ज से परेशान युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक युवक ट्रेजर बाजार मॉल में किड्स गेम जोन का मैनेजर था. मृतक की पहचान संजय नगर निवासी आशीष सिंह के रूप में हुई है. मृतक ने किड्स जोन के ही एक कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
घटना की जानकारी गेम सर्वर बंद होने के बाद लगी, जब आशीष के साथी कर्मचारी उसे तलाशने के लिए कमरे में पहुंचे. कर्मचारियों ने फंदे से आशीष का शव झूलते हुए देख मॉल के गार्ड्स को इसकी सूचना दी और गार्डों की सहायता से उसे फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी मिलने पर पुलिस और मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. मृतक के परिजनों ने बताया कि आशीष पर काफी कर्ज था, जिसकी वजह से वह बहुत परेशान रहता था और कर्जदार लगातार उसे जान से मारने की धमकी दे रहे थे. पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. मॉल में युवक के फांसी लगाने की खबर ने इलाके में सनसनी फैला दी.