छिन्दवाडा- कमलनाथ सेना प्रमुख विनय राजपूत ने प्रेस न्यूज जारी कर बताया कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी ने प्रदेश के पुलिस विभाग को सप्ताह में एक दिन की छुट्टी देकर पुलिसकर्मी को एक बडा उपहार दिया है ,जिससे सभी पुलिसकर्मीयो मे भारी उत्साह का माहौल बना हुआ है ।
राजपूत ने आगे बताया की आज कमलनाथ सेना के समस्त कार्यकर्तागण, व पदाधिकारीगण ने सिटी कोतवाली व अन्य थानो मे पहुँचकर यहाँ पदस्थ पुलिसकर्मी,ट्राफिक पुलिस, 100 डायल में पदस्थ पुलिसकर्मीयो को फूलों का गुलदस्ता व फूल देकर समस्त उत्साहित पुलिसकर्मीयो को बधाई दी , साथ ही पुलिसवालो ने भी माननीय कमलनाथ जी के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा की प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री है जिन्होंने पुलिस विभाग का इतना ख्याल रखा ,हम सभी पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं
इस कार्यक्रम मे कमलनाथ सेना प्रमुख विनय राजपूत, मुकेश उपाध्याय, विजय इंगोले, राकेश यदुवंशी, राजेंद्र डोगरे, अजय साहू, ललित राजपूत, बन्टू तिवारी, विट्टू यदुवंशी, लोकेश ठाकुर, राजा नागेश, नीरज मेश्राम,नीरज धोरके, सहित समस्त कार्यकर्तागण उपास्थित हुये