कमलनाथ सरकार लाएगी ‘अध्यात्म विभाग’, बंद होगा आनंद विभाग
भोपाल
मध्य प्रदेश की कमलनाथ सरकार अध्यात्म विभाग लाने की तैयारी में है. जानकारी के अनुसार शिवराज सरकार द्वारा खोले गए आनंद विभाग की जगह नई सरकार अध्यात्म विभाग लाएगी.
दरअसल, बीजेपी सरकार द्वारा लाए गए आनंद विभाग और जनअभियान परिषद को बंद किया जाएगा. बजट सत्र में इस मामले को लाया जाएगा. कमलनाथ सरकार जल्द ही आध्यात्मिक विभाग पर कार्य करना शुरू कर देगी. यह विभाग आध्यात्मिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही धार्मिक गतिविधियों पर भी नजर रखेगा.
एक और वचन पूर्णता की ओर :
मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देश पर मध्यप्रदेश में अध्यात्म विभाग के गठन का प्रस्ताव तैयार हुआ है।
-प्रस्तावित अध्यात्म विभाग में धार्मिक न्यास तथा धर्मस्व, तीर्थ एवं मेला, मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना और आनंद विभाग सम्मिलित होंगे। pic.twitter.com/QMvInfo3Ko
— MP Congress (@INCMP) December 29, 2018
इस मामले पर बीजेपी सांसद आलोक संजर ने कहा कि हमें आनंद विभाग खोलने में आनंद आया था, कांग्रेस को आनंद विभाग बंद करने पर आनंद आ रहा होगा, अपना-अपना आनंद है.
बता दें कि शिवराज सरकार द्वारा लाए गए आनंद विभाग के गठन में करीब चार करोड़ का खर्चा आया था. विभाग का यह काम था कि इस बात का अनुसंधान किया जाए कि किस तरह लोगों के जीवन में आनंद लाया जा सकता है. इसके लिए शिवराज ने आर्य सिंह को मंत्री भी बनाया था. यह देश में इस तरह का सबसे पहला विभाग था.