कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने के बाद गृह जिले से करेंगे भूमिपूजन समारोह
भोपाल
मुख्यमंत्री बनने के बाद कमलनाथ अपने गृह जिले छिंदवाड़ा से भूमिपूजन समारोह की शुरूआत करेंगे। वे छिंदवाड़ा में 31 दिसम्बर को पुलिस विभाग के भवनों में रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापना के लिये भूमिपूजन करेंगे। छिंदवाड़ा प्रदेश का पहला जिला है जहां विभिन्न विभागों में सोलर ऊर्जा से बिजली उपलब्ध कराने का संयंत्र स्थापित किया जा रहा है।
नवीन व नवकरणीय ऊर्जा विभाग द्वारा पुलिस विभाग के भवनों में रूफटॉप सोलर संयंत्र स्थापित करने रिनूवल इनर्जी सर्विस कंपनीज यानि रेस्को पद्धति अपनाई जा रही है। इसमें पुलिस विभाग के भवनों पर बिना कोई पूंजीगत निवेश किये रूफटॉफ सोलर परियोजना स्थापित हो सकेगी और हितग्राही भवन को अत्यंत कम दर पर सौर ऊर्जा प्राप्त होगी।
रेस्को के अर्न्तगत आवश्यक निवेश चयनित विकासकर्ता द्वारा किया जाता है। इसमें रूफटॉप पर स्थापित सौर परियोजना से उत्पादित संपूर्ण ऊर्जा का विक्रय संबंधित संस्था को किया जाता है। इस पद्धति से बिजली 7 रुपये युनिट की जगह दो से ढाई रुपये प्रति यूनिट पड़ती है।
छिंदवाड़ा जिले के विभिन्न कार्यालयों में सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट लगाये जा रहे हैं। 31 दिसम्बर को मुख्यमंत्री पुलिस भवनों में सोलर रूपटॉप प्रोजेक्ट के लिये भूमिपूजन करेंगे। यहां आरआई आॅफिस, 270 हॉस्टल बिल्डिंग, आठवीं बटालियन, हॉस्पीटल बिल्डिंग आठवीं बटालियन में सोलर रूफटॉप लगेंगे। इसके अलावा हाईस्कूल, हायर सेंकडरी और हॉस्टल, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, एसडीएम आॅफिस, जिला पंचायत तथा डाइट भवन में सिस्टम लगेंगे।