कमलनाथ जहां से चुनाव लड़ेंगे वहां से मध्य प्रदेश के सभी लोक तंत्र सेनानी विरोध में कार्य करेंगे
कमलनाथ जहां से चुनाव लड़ेंगे वहां से मध्य प्रदेश के सभी लोक तंत्र सेनानी विरोध में कार्य करेंगे।
तपन भौमिक प्रदेश अध्यक्ष लोकतंत्र सेनानी , पूर्व अध्यक्ष पर्यटन विभाग मध्यप्रदेश शासन
छिंदवाड़ा में प्रेस वार्ता के दौरान लोकतंत्र सेनानी तपन भौमिक ने कहा मध्य प्रदेश में कांग्रेस की कमलनाथ सरकार आते ही लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन बंद कर दी गई यहां पेंशन 25 जून 1975 से लेकर 21 मार्च 1977 के बीच जो लोग तात्कालिक प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने किया 2018 से मध्यप्रदेश शासन ने उन लोगों को मीसाबंदी पेंशन दी पर कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनते ही लोकतंत्र सेनानियों की पेंशन बंद कर दी गई इसके विरोध में हम सड़क से लेकर विधानसभा तक आंदोलन और प्रदर्शन करेंगे हमने राजपाल को भी ज्ञापन सौंपा विशेष रूप से वर्तमान मुख्य मंत्री कमलनाथ जहां से भी विधानसभा चुनाव लड़ेंगे हम वहीं से हमारे हजारों लोग उनका विरोध करेंगे उन्होंने बताया कि वर्तमान में मध्यप्रदेश में 2326 मीसाबंदी है।
वरिष्ठ जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष प्रदीप सक्सेना के दुखद निधन पर दुख व्यक्त किया।