कबड्डी लीग लम्बी होने का खिलाड़ियों की फिटनेस पर असर पड़ा: मोनू गोयत
मुंबई
प्रो कबड्डी लीग के छठे संस्करण के सबसे महंगे खिलाड़ी हरियाणा स्टीलर्स के मोनू गोयत ने स्वीकार किया कि लीग लम्बी होने का खिलाड़ियों की फिटनेस पर असर पड़ा। छठे संस्करण में 1.51 करोड़ रुपये की सर्वाधिक कीमत पाने वाले मोनू गोयत ने सोमवार को यहां एक कार्यक्रम में अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन के बारे में पूछने पर कहा कि खिलाड़ियों की चोटों के कारण हमारी टीम का प्रदर्शन प्रभावित हुआ। मैं खुद भी चोट के कारण कई मैचों में नहीं खेल पाया। मोनू गोयत ने कहा कि उनकी टीम के कई मुख्य खिलाड़ी चोटिल थे जिसका टीम के प्रदर्शन पर असर पड़ा। यह पूछने पर कि क्या लीग का लम्बी होना खिलाड़ियों की चोटों की वजह है, मोनू ने इस बात को स्वीकार करते हुए कहा कि लीग काफी लम्बी है और इससे खिलाड़ियों की फिटनेस कहीं न कहीं प्रभावित होती है। लगातार तीन बार चैंपियन रहने वाली और इस संस्करण में अपना खिताब गंवाने वाली पटना पाइरेट््स टीम के स्टार रेडर प्रदीप नरवाल ने अपनी टीम के निराशाजनक प्रदर्शन पर कहा कि टीम का डिफेंस कमजोर था और टीम ने अपना अटैक भी अच्छा नहीं किया। लेकिन प्रदीप ने आश्वासन दिया कि टीम अगले सत्र में अपना प्रदर्शन सुधारेगी और इन गलतियों से सबक लेगी।