कप‍िल शर्मा का साथ छोड़कर सुनील ग्रोवर ने की गलती?

 
नई दिल्ली   
         

कॉमेडी के दो सरताज कप‍िल शर्मा और सुनील ग्रोवर की जोड़ी एक-दूसरे से अलग होने के बाद अपना-अपना शो लेकर टीवी पर आ चुकी है. दोनों के शो का फॉर्मेट एक जैसा है. लेकिन तुलना की जाए तो कॉमेडी की प‍िच पर एक बार फिर सुनील ग्रोवर, कप‍िल शर्मा के शॉट पर आउट होते नजर आ रहे हैं. सुनील ग्रोवर और कप‍िल के बीच हुआ व‍िवाद जगजाह‍िर है, ज‍िसकी वजह से सुनील ने कप‍िल का हाथ थामने से साफ इनकार कर रखा है. लेकिन इस फैसले का असर सुनील ग्रोवर के कर‍ियर की पटरी बेपटरी करता नजर आ रहा है.

क‍िकेट कॉमेडी धन धना धन:
कप‍िल शर्मा के साथ हुए व‍िवाद के बाद सुनील ग्रोवर ने उनका शो छोड़ द‍िया. हालांक‍ि कप‍िल शर्मा ने अपनी गलती मानते हुए सुनील से कई बार नेशनल टीवी पर माफी मांगी. कप‍िल ने सुनील से शो पर वापसी करने की गुहार भी लगाई. लेकिन सुनील अपना क्र‍िकेट कॉमेडी शो ब‍िग बॉस 11 व‍िनर श‍िल्पा श‍िंदे के साथ लेकर आ गए. इस शो में दोनों की कॉमेडी ओवर एक्ट‍िंग से ज्यादा कुछ नहीं थी. क्र‍िकेट के जुनूनू में सस्ती कॉमेडी बेचकर ह‍िट होने का सुनील ग्रोवर का ये फॉर्मूला पूरी तरह से फ्लॉप हुआ.

पटाखा:
28 स‍ितंबर, 2018 को सुनील ग्रोवर की फिल्म पटाखा र‍िलीज हुई. इस फिल्म में उनके साथ सनाया मल्होत्रा, राध‍िका मदान नजर आईं. फिल्म को विशाल भारद्वाज ने बनाया था. इस फिल्म से उम्मीद की गई कि सुनील अब छोटे पर्दे की दुन‍िया से बड़े पर्दे पर सफलता के झंडे़ गाढ़ते नजर आएंगे. लेकिन सुनील की ये कोश‍िश फिल्म के बुरी तरह फ्लॉप होने के साथ नाकाम हो गई.

कानुपर वाले खुराना:
क्र‍िकेट कॉमेडी, फिल्म के फ्लॉप होने के बाद सुनील ग्रोवर ने पुराने रास्ते पर चलना ही सही समझा. लेकिन यहां भी सुनील ग्रोवर ने अपने नए शो के साथ कॉमेडी का धमाल मचाने की कोश‍िश की. लेकिन सुनील यहां फिर भूल गए कि उनकी कॉमेडी में असली तड़का कप‍िल शर्मा के होने से लगता है. यही वजह है कि सुनील ग्रोवर के शो कानुपर वाले खुरानाज का आने के बाद भी लापता है. शो 15 द‍िसंबर को पहली बार टेलीकास्ट हुआ, टीआरपी तो बहुत दूर की बात दर्शकों को ये भी नहीं मालूम की सुनील ग्रोवर का कोइ शो भी आ रहा है. वहीं, कप‍िल शर्मा के शो में 29 द‍िसंबर को वापसी कर चुके हैं. इस शो में पहले एप‍िसोड में रणवीर सिंह ने एंट्री की, दूसरे एप‍िसोड में सारा अली खान और अब तीसरे एप‍िसोड में सलमान खान अपने पिता सलीम खान और सुहेल खान, अरबाज खान के साथ आने वाले हैं. शो को देखकर भले ही ये लगे कि नई बोतल में पुरानी शराब है लेकिन फैंस के लिए महज कप‍िल शर्मा की प्रेजेंस ही हंसी के ठहाके लगाने के लिए काफी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *