कपिल के साथ ‘टोटल धमाल’
'टोटल धमाल' की रिलीज से फिल्म की स्टारकास्ट The Kapil Sharma Show (द कपिल शर्मा शो) के सेट पर प्रमोशन के लिए पहुंची। इनमें अजय देवगन, रितेश देशमुख, माधुरी दीक्षित और अनिल कपूर शामिल थे।
शूट पूरा होने के बाद माधुरी ने सोशल मीडिया पर सेट की कुछ तस्वीरें शेयर कीं। उन्होंने लिखा, 'हंसी से भरे दिन का मतलब है कि वह दिन अच्छा बीता। कपिल शर्मा शो के सेट पर टोटल धमाल हुआ।'
इसके जवाब में कपिल ने माधुरी को धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, 'थैंक्यू सो मच मैम शो को चार चांद लगाने के लिए और आपको व टोटल धमाल की पूरी टीम को शुभकामनाएं।'
What an amazing evening… @KapilSharmaK9 & the entire team brought the house down. Loudest laughter came from @MadhuriDixit, @ajaydevgn, @AnilKapoor, @Indra_kumar_9 were at their wittiest best. #TotalDhamaal on #TheKapilSharmaShow @Krushna_KAS @kikusharda 👌🏽👌🏽 Lajawaab. https://t.co/ijlSK9ONK5
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) January 31, 2019
रितेश देशमुख ने भी अपना 'लाजवाब' अनुभव शेयर किया जिस पर कपिल ने उन्हें प्यार से भरा धन्यवाद दिया। कपिल ने लिखा, 'भाई मैं और मेरी टीम आपसे बहुत प्यार करती है। आपके पास बहुत बढ़िया सेंस ऑफ ह्यूमर है। शो पर आने के लिए धन्यवाद। चलिए आपके और जेनेलिया के साथ एक स्पेशल एपिसोड शूट करते हैं जब भी आप फ्री हों। टोटल धमाल के लिए शुभकामनाएं।'
बता दें, यह 'धमाल' सीरीज की तीसरी इंस्टॉलमेंट है। फिल्म में अरशद वारसी, जावेद जाफरी और ईशा गुप्ता भी अहम किरदारों में हैं। फिल्म का डायरेक्शन इंद्र कुमार ने किया है। फिल्म 22 फरवरी को रिलीज होगी।