औरंगाबाद में हुए नक्सली हमले पर बोले मांझी- बंदूक की नोक से हल नहीं किया जा सकता नक्सलवाद
पटना
बिहार के औरंगाबाद में नक्सलियों द्वारा किए हमले पर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नक्सली भी हमारे भाई हैं। बंदूक की नोक की सहायता से नक्सलवाद से निपटा नहीं जा सकता।
मांझी ने कहा कि अगर कोई भाई खिलाफत कर रहा है तो बड़े भाई को यह सोचना पड़ेगा कि आखिर वह ऐसा क्यों कर रहा है। नक्सलियों को रोकने के लिए पहले उनके द्वारा खिलाफत करने का कारण जानना होगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि दलित-गरीबों के बीच से ही लोग नक्सली बन रहे हैं। जब तक शिक्षा के क्षेत्र में इस समाज के लिए बेहतर काम नहीं किया जाएगा तब तक यह हालात नहीं सुधरेंगे।
गौरतलब है कि शनिवार की देर रात नक्सलियों ने औरंगाबाद में ट्रांसपोर्टर के घर पर हमला बोल दिया। इस दौरान नक्सलियों ने 10 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया और करीब 100 से अधिक राउंड फायरिंग की। इस फायरिंग में भाजपा एमएलसी के चाचा की गोली लगने से मौत हो गई है।