ऑस्ट्रेलियन ओपन: प्लिस्कोवा को हराकर फाइनल में ओसाका, क्वितोवा से होगा मुकाबला
मेलबर्न
जापान की युवा टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने अपने अच्छे प्रदर्शन को बरकरार रखते हुए साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में ओसाका ने चेक गणराज्य की टेनिस खिलाड़ी कैरोलीना प्लिस्वोका को मात दी। फाइनल में ओसाका का मुकाबला चेक गणराज्य की पेट्रा क्वितोवा से होगा। क्वितोवा ने भी पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी मुकाबले में जगह बनाई है। नाओमी ने प्लिस्कोवा को महिला एकल के सेमीफाइनल में 6-2, 4-6, 6-4 से हराकर खिताबी मुकाबले में कदम रखा है। ओसाका ने पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश किया है। पिछले साल ओसाका ने अमेरिकी ओपन के फाइनल में दिग्गज खिलाड़ी सेरेना विलियम्स को हराकर खिताबी जीत अपने नाम करते हुए काफी सुर्खियां बटोरी थीं।
Naomi Osaka. Karolina Pliskova. Nicole Kidman. Keith Urban. Baz Luhrmann. Anna Wintour. Three sets. 18 aces. 76 winners…and one very happy 21-year-old 😄
The second women's semifinal had it all: https://t.co/PZdwNIZ0bj#AusOpen pic.twitter.com/1j8DtxTv8V
— #AusOpen (@AustralianOpen) January 24, 2019
चाकू से हुए हमले से उभरकर टेनिस जगत में वापसी करने वाली चेक गणराज्य की दिग्गज खिलाड़ी पेट्रा क्वितोवा ने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा है। अपने खेल में मजबूती हासिल करते हुए क्वितोवा ने गुरुवार को साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बनाई है। महिला एकल वर्ग के सेमीफाइनल में गुरुवार को क्वितोवा ने अमेरिका की खिलाड़ी डेनियल कोलिंस को 7-6 (7-2), 6-0 से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बनाई। क्वितोवा ने अभी तक केवल दो बार विंबलडन ग्रैंड स्लैम टूर्नमेंट जीता है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब उनके लिए नए साल की शानदार शुरुआत का सबब होगा। सेमीफाइनल मैच के बाद अपने बयान में क्वितोवा ने कहा, 'यह मेरे लिए सब कुछ है। इसीलिए, मैं इतनी कड़ी मेहनत करती हूं ताकि मैं ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंच सकूं।' उन्होंने कहा, 'आखिरकार मैंने इतने बड़े टूर्नमेंट के फाइनल में कदम रख लिया है। फाइनल में चाहे जो भी हो मैं उससे खुश ही रहूंगी।'