एमी शूमर को पसंद नहीं इनकी तस्वीरें खिंचवाना
लॉस एंजेलिस
अभिनेत्री एमी शूमर ने कहा कि उन्हें फोटोग्राफर का उनके जूतों की तस्वीरें लेना पसंद नहीं है। एमी पति क्रिस फिशर के पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं।
‘पेजसिक्स डॉट कॉम’ के अनुसार, स्टैंडअप कॉमेडियन कोलिन क्विन्स के मिनेटा लेन थियेटर में शो ‘रेड स्टेट ब्लू स्टेट’ के मंचन के मौके पर पहुंची एमी ने मीडियाकर्मियों से आग्रह किया कि वह उनके जूतों की तस्वीरें न लें।
‘पेजसिक्स डॉट कॉम’ ने एक सूत्र के हवाले से बताया, ‘‘एमी ने फोटोग्राफरों से कहा कि वे चाहे कोई भी तस्वीर लें…चाहें तो उनके बेबी बंप की भी ले लें लेकिन उनके पर्पल स्नीकर्स की तस्वीर न लें।’’