एक ही परिवार के पांच लोगों ने खाया जहर, दो बच्चों सहित एक महिला की मौत
बिलासपुर
खाने में जहर सेवन करने पर एक ही परिवार के 2 नाबालिग सहित एक बुजूर्ग महिला की मौत हो गई। दो लोगों का सिम्स में इलाज चल रहा है। मामला रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम नेवसा की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नीलम साहू पिता सत्तू साहू (8), निकीता साहू पिता सत्तु साहू (13) गुलाब बाई पति दुकालु (60), विकास साहू पिता सत्तु साहू (18) प्रस्तुति साहू उर्फ लल्ली पति सत्तु साहू (40) रतनपुर क्षेत्र के ग्राम नेवसा में निवास करते है। सत्तु साहू जो कि रतनपुर के किसी कोलवासरी में काम करता है।
बीती रात वह अपने परिवार वालों के साथ खाना खाकर काम पर चला गया था। सुबह जब घर पहुंचा तो देखा कि उसके परिवार के पांचों सदस्य बेसुध होकर पड़े है। उसने 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गया। जहां डॉक्टरों ने नीलम साहू, निकीता साहू व गुलाब बाई को मृत घोषित कर दिया। प्रस्तुति साहू और विकास साहू की तबीयत बिगड़ता देख उसे सिम्स रिफर किया गया है। समाचार लिखे जाने तक कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।