एंथोनी वुल्फ के दो गोल से चर्चिल ने मिनर्वा को हराया
वास्को
मैन आॅफ द मैच एंथोनी वुल्फ के दो गोल की मदद से चर्चिल ब्रदर्स ने आईलीग फुटबाल मुकाबले में शनिवार को यहां गत चैम्पियन मिनर्वा पंजाब एफसी को 2-0 से शिकस्त दी। इस जीत के साथ चर्चिल के 19 अंक हो गये है और वह रीयल कश्मीर से एक पायदान ऊपर है। रीयल कश्मीर ने हालांकि एक मैच कम खेला है। मिनर्वा की टीम 11 मैच में 13 अंक के साथ सातवें स्थान पर है। मैच का पहला हाफ गोल रहित रहा। दूसरे हाफ में खेल के 61वें मिनट में वुल्फ के गोल से चर्चिल से 1-0 की बढ़त कायम कर ली। उन्होंने 84वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदल कर टीम की बढ़त को दोगुना कर दिया।