ऊर्जा मंत्री सिंह द्वारा ग्राम झाड़माऊ में 191 शिकायतों का निराकरण
भोपाल
ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने राजगढ़ जिले की तहसील जीरापुर की ग्राम पंचायत झाड़मऊ में 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में 191 आवेदन का मौके पर निराकरण किया। उन्होंने कहा कि अब अधिकारी स्वयं गाँव में उपस्थित रहकर प्रत्येक व्यक्ति की समस्याओं का समाधन करेंगे। इसके लिये ही 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
कार्यक्रम में मंत्री सिंह ने ग्रामीणों की समस्याएँ सुनी और अधिकारियों को तुरंत निराकरण करने के निर्देश भी दिये। ग्रामीणों ने सिंह को बिजली की समस्या बतायी, तो उन्होंने तत्काल विद्युत विभाग के अधिकारियों को लोड बढ़ाने और अलग से ट्रान्सफार्मर लगाने के निर्देश दिये। ऊर्जा मंत्री ने बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिये ग्राम बटावदा तथा बालाहेड़ा में नये ट्रान्सफार्मर लगाने के निर्देश दिये। वृद्धावस्था और सामाजिक सुरक्षा पेंशन तथा प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के आवेदनों का निराकरण भी किया गया।