उच्च शिक्षा मंत्री और खेल मंत्री जीतू पटवारी ने आज मंत्रलाय में अपना पदभार लिया
भोपाल
उच्च शिक्षा मंत्री और खेल मंत्री जीतू पटवारी ने आज मंत्रलाय पहुंचकर अपना चार्ज लिया। दोपहर करीब पौने एक बजे उन्होंने चार्ज लिया। इस दौरान उनके साथ कालापीपल के विधायक एवं युवा कांग्रेस के अध्यक्ष कुणाल चौधरी भी मौजूद थे। जीतू पटवारी ने चार्ज लेने के लिए दोनों विभाग के अफसरों से परिचय लिया। इसके बाद उनके साथ बैठक की।
आप सभी को नव वर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। आशा करता हूँ नया साल आपके जीवन में ढेर सारी खुशियां और खुशहाली लेकर आये। #HappyNewYear #HappyNewYear2019 pic.twitter.com/B3f2QTE6A6
— Jitu Patwari (@jitupatwari) January 1, 2019
इस मौके पर जीतू पटवारी ने कहा कि उच्च शिक्षा और खेल दोनों एक दूसरे से जुड़े हुए विभाग है। प्रदेश अब शिक्षा और खेल दोनों में एक साथ उन्नति करेगा। हम अच्छी और गुणवत्ता जो रोजगार भी आसानी से दिला सके ऐसी शिक्षा के साथ खेल में भी युवाओं का भविष्य सुनहरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे।