इस जीव का इंसानों जैसा चेहरा, क्या आपने देखा
इंटरनेट पर आए दिन लाखों वीडियो पोस्ट होते है। उन्हीं में से कुछ ऐसे वीडियो होते है पोस्ट होते ही वायरल हो जाते है। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीबोगरीब जीव का वीडियो वायरल हो रहा है जिसको देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया।
हम सभी अच्छी तरह से जानते है कि दुनियाभर में जीव-जन्तुओं की अनेकों प्राजातियां पाई जाती हैं। उनमें से एक जीव है मकड़ी। मकड़ी की भी सैंकड़ों किस्में हैं, जो कि दुनियाभर में पाई जाती हैं। लेकिन अब एक अजीम किस्म की मकड़ी को खोजा गया है, जिसकी बनावट देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे।
असम में एक अजीबो गरीब किस्म के जीव को देखा गया है, जो देखने में तो मकड़ी है, लेकिन उसका चेहरा इंसानों से मिलता है। इस मकड़ी को असम के कोलियाबर में देखा गया है। मजेदार बात यह है कि कोलियाबर के लोगों ने इस मकड़ी का स्पाइडर मैन रख दिया है।