इस अभिनेत्री को अभी तक नहीं मिली पहचान…

मुंबई
‘कुंडली भाग्य’, ‘चक्रवर्ती अशोक सम्राट’ और ‘कसम तेरे प्यार की’ जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकीं अभिनेत्री परवीन कौर का कहना है कि लंबे समय तक इस उद्योग में रहने के बावजूद उन्हें अभी तक वह पहचान नहीं मिली है जो उन्हें पहले ही मिल जानी चाहिए थी।

परवीन ने कहा, ‘‘टीवी पर अनगिनत शो करने के बाद भी मुझे अभी तक वह पहचान नहीं मिली है जो मुझे पहले ही मिल जानी चाहिए थी। यह एक मतलबी दुनिया है लेकिन कोई अधिक शिकायत नहीं कर सकता है। मेरे कुछ सहयोगी, जिन्होंने मेरे साथ शुरुआत की थी, आज उनका बड़ा नाम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि किसी भी कलाकार के लिए स्थापित होने या पहचान बनाने के लिए अच्छी स्क्रीन उपस्थिति के साथ एक अच्छी भूमिका की आवश्यकता होती है। अब हालांकि परिदृश्य बदल गया है और इसके लिए युवा होना जरूरी है जो पर्दे पर मुख्य भूमिका में दिखे।’’

इन दिनों वह ‘लेडीज स्पेशल’ में एक मां की भूमिका निभा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *