इसे लेकर बहुत उत्साहित हैं ‘नवरंगी रे!’ के साथ वापसी कर रहे आमिर
मुंबई
नए धारावाहिक ‘नवरंगी रे!’ के साथ वापसी कर रहे लोकप्रिय टीवी अभिनेता आमिर अली का कहना है कि वह एक अभिनेता के रूप में अलग-अलग माध्यमों में काम करना और चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाना चाहते हैं। इसके साथ वह हर जगह होने वाले नए प्रयोगात्मक काम को लेकर भी बहुत उत्साहित हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिनेमा और डिजिटल एंटरटेंमेंट के नए चरण को लेकर बहुत उत्साहित हूं, जहां बहुत सारे प्रयोगात्मक कार्य हो रहे हैं। मैं हर माध्यम में काम करना चाहता हूं, चाहें फिल्म, टीवी या वेब श्रृंखला हो, मैं चाहता हूं कि एक ऐसी भूमिका हो, जो मेरे लिए चुनौतीपूर्ण हो।’’
आमिर ने बताया, ‘‘2019 का मेरा संकल्प है अलग-अलग प्रोजेक्टों पर काम करना, क्योंकि मेरे प्रशंसक जानते हैं कि मैं पिछले एक साल से किसी शो में नहीं आया।’’
वर्ष 2002 में एक मॉडल के रूप में अपने करियर की शुरुआत करते हुए, उन्होंने ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ शो के साथ अपना टेलीविजन डेब्यू किया।
आमिर ‘कहानी घर घर की’, ‘वो रहने वाली महलों की’, ‘क्या दिल में है’, ‘एफआईआर’ जैसे कई धारावाहिकों में नजर आ चुके हैं।
वह ‘जरा नच के दिखा’ और ‘पावर कपल’ जैसे रियलिटी शो में भी भार ले चुके हैं। इससे पहले वर्ष 2016 में उन्हें टीवी शो ‘सरोजिनी’ में देखा जा चुका है।