इंडोनेशिया में भूस्खलन, मरने वालों की संख्या हुई 18
इंडोनेशिया
पश्चमी जावा प्रांत में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है जबकि अन्य 15 अब भी लापता है। राहत एजेंसी के अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता सुतोपो पुर्वो नुग्रोहो ने कहा कि प्राकृतिक आपदा ने सुकाबुमी जिले के सिनरेस्मी गांव में सोमवार को तबाही मचायी जिसमें तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। मूसलाधारी बारिश होने के कारण हुए भूस्खलन से कम से कम 29 घर जमींदोज हो गये।
भूस्खलन से 63 ग्रामीण प्रभावित हुए और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुचाया गया। सुतोपो ने बताया कि लापता ग्रामीणों को ढूंढने के लिए एक हजार से अधिक जवानों, पुलिसकर्मियों, खोज एवं बचाव कार्यालय के कर्मियों, आपदा प्रबंधन एजेंसी के कर्मियों और स्वयंसेवकों को लगाया गया है। उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण राहत एवं बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं।