इंडिया वुमैन ब्लू लगातार दूसरी जीत से फाइनल में
मुलापाडू (आंध्रप्रदेश)
मनाली दक्षिणी (34 रन पर 3 विकेट ) की शानदार गेंदबाजी के बाद ओपनर प्रिया पुनिया की 41 तथा भारती फुलमाली की नाबाद 45 रन की उपयोगी पारियों से इंडिया वुमैन ब्लू ने इंडिया वुमैन ग्रीन को महिला चैलेंजर ट्रॉफी में शुक्रवार को छह विकेट से हरा कर लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया। इंडिया वुमैन ग्रीन ने 44.4 ओवर में 149 रन बनाये। डी हेमलता ने 35, कप्तान मोना मेशराम ने 26, स्नेह राणा ने 25 और अरुंधति रेड्डी ने 28 रन बनाये। मनाली दक्षिणी ने 34 रन पर 3 विकेट, मानसी जोशी ने 34 रन पर दो विकेट, टीपी कंवर ने 22 रन पर दो विकेट और तनुश्री सरकार ने 28 रन पर दो विकेट लिये।
इंडिया ब्लू टीम ने 39.1 ओवर में चार विकेट पर 150 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। प्रिया पुनिया ने 57 गेंदों पर 41 रन में सात चौके लगाए जबकि भारती ने 62 गेंदों पर नाबाद 45 रन में छह चौके लगाए। तनुश्री सरकार ने 50 गेंदों में चार चौकों की मदद से नाबाद 27 रन का योगदान दिया। फाइनल की दूसरी टीम का फैसला इंडिया वुमैन ग्रीन और इंडिया वुमैन रेड टीमों के बीच शनिवार को होने वाले मैच से होगा।