आस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेलेंगे डेल पोत्रो
मेलबर्न
विश्व में पांचवीं रैंकिंग के खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोत्रो घुटने की चोट से नहीं उबर पाये हैं और इसलिए आस्ट्रेलियाई ओपन में नहीं खेल पाएंगे। इस 30 वर्षीय अर्जेंटीनी खिलाड़ी ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘उम्मीद है आपके लिये 2019 शानदार वर्ष होगा। मैं चोट से तेजी से उबर रहा हूं और बाद में आपको बताऊंगा कि कहां वापसी करूंगा। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘दुर्भाग्य से मैं आस्ट्रेलिया में वापसी नहीं कर पाऊंगा, लेकिन मैं अपनी प्रगति से खुश हूं।’’ यूएस ओपन के उप विजेता डेला पोत्रो अक्टूबर में शंघाई मास्टर्स के दौरान चोटिल हो गये थे। आस्ट्रेलियाई ओपन 14 जनवरी से शुरू हो रहा है।