आलोक नाथ की अग्रिम जमानत पर फैसला अब 31 दिसंबर को, रेप का लगा है आरोप
रेप के आरोप झेल रहे ऐक्टर आलोक नाथ की अग्रिम जमानत की याचिका पर अब 31 दिसंबर को फैसला सुनाया जाएगा। पहले इस मामले में 28 दिसंबर को फैसला आना था, जो अब दो दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है। इससे पहले इस मामले में 26 दिसंबर को सुनवाई हुई थी।
बता दें कि, टीवी के मशहूर ऐक्टर आलोक नाथ पर राइटर विंता नंदा ने नशा देकर रेप करने का आरोप लगाया है। पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद 21 नवंबर को मुंबई पुलिस ने ऐक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
केस को लेकर आलोक नाथ की ओर से उनके वकील ने 13 दिसंबर को अग्रिम जमानत की याचिका दायर की थी। इसका विंता नंदा के वकील ने विरोध किया था। मामले में हुई बहस के दौरान आलोक नाथ के वकील ने सभी आरोपों को गलत बताया था। वहीं विंता नंदा के वकील ने कहा था कि यदि आलोक नाथ पर लगे आरोप सही नहीं हैं तो वह क्यों कानून का सामना करने से डर रहे हैं।
बता दें कि, नंदा ने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में यह आरोप लगाया था कि 19 साल पहले आलोक नाथ ने उनके साथ रेप किया था। हालांकि आलोक नाथ ने इन आरोपों से इनकार करते हुए मानहानि का केस किया था।