आलू को बना दिया खूबसूरत लड़की, 1.28 करोड़ बार देखा जा चुका वीडियो
सिडनी
मेकअप को लेकर अब तक अनगिनत वीडियो वायरल हो चुके हैं जिनमें एवरेज दिखने वाली लड़कियों को किसी खूबसूरती की मलिका बना दिया जाता है । अपना मेकअप टैलेंट दिखाने के लिए ब्लॉगर्स क्या-क्या नहीं करते इसकी मिसाल बन रहा है आलू का एक वीडियो। सोशल मीडिया पर आलू के मेकअप का वीडियो वायरल हो रहा जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं।
इस वीडियो में एक मेकअप आर्टिस्ट ने डमी या मॉडल पर नहीं बल्कि एक आलू पर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए जबरदस्त मेकअप से उसे लड़की बना दिया । इस वीडियो की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया सकता है को करोड़ों बार देखा जा चुका है। जी हां, सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिक-टॉक पर आलू के मेकअप वाली 15 सेकेंड की इस वीडियो को 12.8 मीलियन (1 करोड़ 28 लाख) बार देखा जा चुका है।
बता दें, ट्विटर पर इस वीडियो को देखने के बाद लोग ढेरों कमेंट्स कर रहे हैं। इससे पहले ही कोरियन गर्ल्स के मेकअप ट्रांसफॉर्मेशन का एक वीडियो भी वायरल हुआ था। उस वीडियो में खूबसूरत न दिखने वाली लड़कियां मेकअप से खुद के चेहरे को मेकअप से इतना सुंदर बना लेती हैं कि देखने वाले हैरान रह गए।