आरएसएस चाहता है आर्य समाज को मिटाना: अग्निवेश
भोपाल। स्वामी अग्निवेश ने कहा है कि देश का कोई भी नागरिक अगर बीजेपी को वोट देता है तो उसका सीधा मतलब है कि वह शहीद हेमंत करकरे की शहादत का मजाक उड़ा रहा है। उन्होंने कहा कि करकरे पर टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है। अग्निवेश ने आरएसएस पर हमला करते हुए कहा कि आरएसएस आर्य समाज को मिटाना चाहता है। आर्य समाज के एक लाख लोग आरएसएस का सीधा विरोध करेंगे। भोपाल में पत्रकारों से चर्चा करते हुए स्वामी अग्निवेश ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल से प्रत्याशी बनाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसके ऊपर आतंकवाद का मुकदमा चल रहा है और उन्हें स्वास्थ्य के कारणों से छोड़ा गया है, ऐसे व्यक्ति द्वारा शहीद करकरे पर टिप्पणी करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोलते हुए अग्निवेश ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर को टिकट देकर अपनी मंशा इन नेताओं ने जाहिर कर दी है। वे हिन्दू-मुस्लिम की राजनीति करते हैं। वे क्षुद्र राजनीति करते हैं और दूसरे पर आक्रमण कराते हैं। उन्होंने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर के जेल में रहने के दौरान वर्ष 2013 में उनके बुलाने पर मैं जेल गया था। मैंने स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए उन्हें बाहर निकालने की बात कही थी लेकिन बाद में प्रज्ञा ने उन पर ही आरोप लगा दिया कि वे पी. चिदंबरम के कहने पर उनसे मिलने आए थे। अग्निवेश ने कहा कि वे दिग्विजय के लिए वोट मांगने आए हैं। उन्होंने कहा कि जो हिन्दू, सिख ईसाई प्रगतिशील हैं, उनका समर्थन करता हूं और कट्टरवादियों का विरोध करता हूं।