“आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम में मंत्री मरकाम

 भोपाल

आदिम जाति कल्याण मंत्री  ओमकार सिंह मरकाम डिंण्डौरी जिले के ग्राम पंचायत बम्हनी में 'आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल हुए।  मरकाम ने ग्रामीणों का बताया कि मुख्यमंत्री कमल नाथ का महत्वपूर्ण कार्यक्रम है। इसके जरिये जन-प्रतिनिधि और प्रशासनिक अमला गाँव में पहुँच कर जन-समस्याओं का निराकरण कर रहे हैं।

मंत्री मरकाम ने जन सामान्य की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिये। श्री मरकाम ने जन-सामान्य की मांग पर ग्राम पंचायत बम्हनी में सीसी रोड का प्राक्कलन तैयार किये जाने के निर्देश दिये। मंत्री मरकाम ने शिविर में विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति महिला मुख्या को आहार अनुदान योजना से लाभान्वित किया। शिविर में दिव्यांगो को उपकरणभी वितरित किये गये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *