आपकी सरकार आपके द्वार: कलेक्टर-कमिश्नर तय स्थानों पर पहुंचे, सुनीं समस्यायें, मौके पर ही किया निराकरण
भोपाल
कमलनाथ सरकार का आज से आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम शुरू हुआ। पहले दिन कई मंत्री अपने प्रभार या अन्य जिलों में नहीं पहुंचे। कलेक्टर और कमिश्नर तय स्थानों पर पहुंचे और लोगों की समस्यायें सुनीं व मौके पर ही निराकरण किया। कार्यक्रमों में हितग्राहियों को कपिल धारा के लिये सहायता राशि उपलब्ध कराई गई तो वृद्धावस्था पेंशन के चेक वितरित किये गये।
आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के माध्यम से जिले के प्रभारी मंत्री, अन्य मंत्री, विधायक, कलेक्टर तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी जिले के किसी एक गाँव में आकस्मिक रूप से जाकर वहाँ शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का अवलोकन एवं निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे जिले के एक विकासखंड में जन समस्या निवारण शिविर में शामिल होंगे तथा प्राप्त आवेदनों का मौके पर ही निराकरण करेंगे। पहले दिन अधिकांश मंत्री अपने प्रभार के जिलों में नहीं पहुंचे। जानकारी के अनुसार नवीन एवं नवकरणीय मंत्री हर्ष यादव अपने विधानसभा क्षेत्र देवरी के महाराजपुर पहुंचे। ग्राम भ्रमण के दौरान उन्होंने लोगों की समस्यायें सुनीं और मौके पर ही निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिये। दोपहर बाद आयोजित शिविर में मंत्री ने वृद्धावस्था पेंशन के नये हितग्राहियों को चैक राशि वितरित की। उन्होंने 17 हितग्राहियों को कपिलधारा और खेत खलिहान, 22 हितग्राहियों को अनुग्रह सहायता, 22 हितग्राहियों को कुक्कुट इकाइ स्थापित करने, 11 हितग्राहियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत लाभाविन्वत किया। किसानों को पांच हार्स पावर तक के पंप के लिये सहायता दी गई।
मंत्री यादव ने सरकार की योजनाओं की जानकारी तो कलेक्टर प्रीति मैथिल ने ग्रामीणों की समस्यायें सुनकर मौके पर ही निराकरण किया। दमोह जिले के खर्राघाट में विधायक राहुल सिंह, संभाग आयुक्त आनंद शर्मा और कलेक्टर तरुण राठी ने ग्रामीणों के साथ बैठकर उनकी समस्यायें सुनीं। दतिया के सेवड़ा में सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ.गोविन्द सिंह ने पहुंचकर लोगों से मुलाकात की। कलेक्टर बीएस जामोद ने आवेदन लिये और तत्काल निराकरण के निर्देश दिये। सतना जिले में प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया के पहुंचने की सूचना है। रीवा में संभाग आयुक्त डॉ.अशोक कुमार भार्गव ने सेमरिया पहुंचकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया।
'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम के अन्तर्गत् प्रत्येक माह में कलेक्टर जिले में कम से कम दो गाँवों के भ्रमण कार्यक्रम तथा शिविर आयोजित कर उनमें मंत्रियों, विधायकों तथा जन-प्रतिनिधियों को आमंत्रित करेंगे। प्रत्येक मंत्री, विधायक एक माह में कम से कम 2 विकास खंडों पर ऐसे शिविरों में शामिल होंगे। इसलिये कई जिलों में अलग अलग दिनांकों में कार्यक्रम तय किये गये हैं।