आदिवासी क्षेत्रों में पूरे हुए 460 शाला भवन, छात्रावास, खेल परिसर के निर्माण
भोपाल
आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने सोमवार को आदिवासी क्षेत्रों में कन्या शिक्षा परिसर, एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय, खेल परिसर, गुरूकुलम, कन्या छात्रावास, कौशल विकास केन्द्र और आश्रम भवनों के निर्माण की समीक्षा की। मरकाम ने निर्देश दिये कि निर्माण कार्य समय-सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किये जायें। उन्होंने कहा कि कार्यों में देरी और गुणवत्ता के मामले में लापरवाही करने वाली एजेंसियों के खिलाफ कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये।
प्रमुख सचिव आदिम जाति कल्याण दीपाली रस्तोगी ने बताया कि देश के आदिवासी अंचलों में करीब 3 हजार 150 करोड़ रूपये लागत के 680 निर्माण कार्य स्वीकृत किये गये हैं। इनमें से 460 निर्माण कार्य पूर्ण कर लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को निर्माण कार्यों की सतत निगरानी के लिये कहा गया है।