आज से प्रगति मैदान में वर्ल्ड बुक फेयर, 50 मेट्रो स्टेशनों पर मिलेंगे टिकट

 
नई दिल्ली 

प्रगति मैदान में आज से शुरू होने जा रहे वर्ल्ड बुक फेयर में जाने की इच्छा रखने वालों को एंट्री टिकट खरीदने के लिए लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। दिल्ली-एनसीआर के चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर भी टिकट मिलेंगे। लोग इन स्टेशनों पर जाकर टिकट खरीद सकते हैं। बुक फेयर 13 जनवरी तक चलेगा। 

50 स्टेशनों पर मिलेंगे टिकट 
डीएमआरसी से मिली जानकारी के मुताबिक, मेट्रो नेटवर्क के 50 चुनिंदा स्टेशनों पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच वर्ल्ड बुक फेयर के टिकट बेचे जाएंगे। वहीं प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन पर सुबह 10:30 बजे से शाम 5 बजे के बीच टिकट मिलेंगे। जिन स्टेशनों से टिकट बेचे जाएंगे, उनमें मेट्रो की रेड लाइन के दिलशाद गार्डन, कश्मीरी गेट, इंद्रलोक, नेताजी सुभाष प्लेस, पीतमपुरा, रोहिणी वेस्ट और रिठाला स्टेशन शामिल हैं। 

इन स्टेशनों पर है टिकट की सुविधा 
येलो लाइन के जहांगीरपुरी, जीटीबी नगर, विश्वविद्यालय, राजीव चौक, केंद्रीय सचिवालय, हौज खास, मालवीय नगर, आईएनए, साकेत और हूडा सिटी सेंटर स्टेशनों पर टिकट मिलेंगे। ब्लूलाइन के नोएडा सिटी सेंटर, नोएडा सेक्टर-18, वैशाली, आनंद विहार, प्रगति मैदान, मंडी हाउस, राजेंद्र प्लेस, कीर्ति नगर, जनकपुरी वेस्ट और द्वारका मोड़ स्टेशनों पर बुक फेयर के टिकट बेचे जाएंगे। ग्रीन लाइन के बहादुरगढ़, मुंडका, पश्चिम विहार ईस्ट और अशोक पार्क मेन स्टेशन पर और वॉयलेट लाइन के आईटीओ, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, लाजपत नगर, नेहरू प्लेस, सरिता विहार, सेक्टर-28, नीलम चौक/अजरौंदा और एस्कॉर्ट मुजेसर स्टेशन पर टिकट मिलेंगे। पिंक लाइन पर राजौरी गार्डन, साउथ कैंप, सरोजिनी नगर, मंडावली, कृष्णा नगर और मौजपुर-बाबरपुर स्टेशनों पर बुक फेयर के टिकट बेचे जाएंगे, वहीं मजेंटा लाइन पर जामिया मिलिया इस्लामिया, आईआईटी, मुनीरका और दशरथपुरी स्टेशनों पर और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के द्वारका सेक्टर-21 स्टेशन पर बुक फेयर के टिकट मिलेंगे। 

इनमें से कुछ स्टेशनों पर एक्सक्लूसिव टिकट काउंटर भी खोले जाएंगे, जहां बुक फेयर के टिकट के साथ मेट्रो में यात्रा करने के लिए किराए का टोकन भी खरीदा जा सकेगा, जबकि बाकी स्टेशनों के कस्टमर केयर सेंटर से बुक फेयर के टिकट मिलेंगे। बुक फेयर की टाइमिंग सुबह 11 बजे से रात 8 बजे तक है। वयस्कों के लिए टिकट के दाम 20 रुपये और बच्चों के लिए 10 रुपये रखे गए हैं। 
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *