आज भाजपा ,कलेक्ट्रेट छिंदवाड़ा में वन्दे मातरम गायन करेगी
भले ही प्रदेश सरकार ने सरकारी कार्यालयों में वन्देमातरम की अनिवार्यता खत्म करने वाले फैसले में बैकफुट पर आकर उसका आकर्षक स्वरूप करने का फरमान जारी कर दिया है लेकिन कमलनाथ के गृह ज़िले में वन्दे मातरम पर पाबंदी वाले फैसले का अब भी भाजपा विरोध कर रही है।
जिला भाजपा के उपाध्यक्ष सत्येंद्र तिवारी ने बतलाया कि आज सुबह 10 बजे जिला भाजपा कलेक्ट्रेट परिसर में वन्दे मातरम का गायन करेगी इसमे भाजपा के सभी पदाधिकारियों ,नगर मंडलपदाधिकारी,जनप्रतिनिधि,पार्षद दल सहित भाजपा कार्यकर्ता शामिल होंगे।