आखिरी टेस्ट के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के लिये गावस्कर को अभी तक नहीं मिला न्यौता
सिडनी
सुनील गावस्कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और आखिरी टेस्ट के बाद बार्डर गावस्कर ट्राफी पुरस्कार वितरण से बाहर रह सकते हैं जबकि भारतीय कप्तान विराट कोहली को यह ट्राफी मिलने जा रही है। गावस्कर ने कहा कि उन्हें क्रिकेट आस्ट्रेलिया से न्यौता नहीं मिला है। भारत ने सीरीज में 2.1 की बढत ले ली है और पिछले साल अपने देश में ट्राफी जीतने वाली भारतीय टीम इसे बरकरार रखेगी। गावस्कर ने कहा कि मुझे क्रिकेट आस्ट्रेलिया के मुख्य कार्यकारी जेम्स सदरलैंड ने मई में पत्र भेजकर बार्डर गावस्कर ट्राफी देने के लिये मेरी उपलब्धता के बारे में पूछा था । मैं जाना चाहता था लेकिन उनके इस्तीफा देने के बाद से मुझसे कोई संपर्क नहीं किया गया।