आकलैंड में पहले दौर में आमने सामने होंगी वीनस और अजारेंका
वेलिंगटन
वीनस विलियम्स और विक्टोरिया अजारेंका सोमवार से शुरू हो रहे डब्ल्यूटीए एएसबी क्लासिक के पहले दौर में आमने सामने होंगी। दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी वीनस और आजरेंका के अलावा आस्ट्रेलिया ओपन चैंपियन कैरोलिन वोजनियाकी को भी ड्रा के शीर्ष क्वार्टर में जगह मिली है जिसका मतलब है कि इन तीनों में से सिर्फ एक ही खिलाड़ी सेमीफाइनल में जगह बनाएगी। वीनस और अजारेंका इससे पहले छह बार आपस में भिड़ी हैं जिसमें अमेरिकी खिलाड़ी ने चार जबकि अजारेंका ने दो मैचों में जीत दर्ज की है।