आई लीग प्रसारण विवाद पर सात क्लबों ने नयी संस्था बनायी

कोलकाता
गत चैम्पियन मिर्नवा पंजाब सहित आई लीग के सात क्लब रविवार को यहां बैठक करेंगे और अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) के मैचों के सीधा प्रसारण की संख्या में कटौती करने के फैसले पर आगे की कार्रवाई पर चर्चा करेंगे। टीमों ने एआईएफएफ द्वारा किये गये इस फैसले के खिलाफ लड़ने के लिये संस्था ‘आई लीगर् प्राइवेटी क्लब संघ’ बनायी है। एआईएफएफ ने हाल में घोषणा की थी कि प्रसारक सत्र के बचे हुए 61 मैचों में केवल 31 का टीवी कवरेज करेंगे। मोहन बागान एकमात्र टीम है जिसके सभी मैच टीवी पर दिखाये जायेंगे। गत चैम्पियन मिर्नवा के सबसे कम मैचों का सीधा प्रसारण किया जायेगा जबकि रीयल कश्मीर के भी कुछ मैच ही दिखाये जायेंगे। 

मिर्नवा के मालिक रंजीत बजाज ने कहा कि आई लीग को खत्म करने के लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। हम सभी के लिये एकजुट होकर विरोध दर्ज कराने का समय आ गया है और अगर जरूरत पड़ी तो हम अदालत का दरवाजा भी खटखटायेंगे। इस संस्था के अन्य सदस्य चेन्नई सिटी एफसी, नेरोका एफसी, ऐजल एफसी, गोकुलम केरल एफसी, रीयल कश्मीर एफसी और शिलांग लाजोंग एफसी है। बयान के अनुसार कोलकाता के दो बड़े क्लब मोहन बागान और ईस्ट बंगाल तथा गोवा के चर्चिल ब्रदर्स के नयी संस्था से जुड़ने की पुष्टि का इंतजार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *