आईलीग फुटबाल: गोकुलम केरल पर जीत से दूसरे स्थान पर पहुंचा चर्चिल
वास्को
विलिस प्लाजा के दो गोल की मदद से चर्चिल ब्रदर्स ने गुरुवार को यहां आईलीग फुटबाल टूर्नामेंट के मैच में गोकुलम केरल एफसी को 3-1 से हराया। इस जीत से चर्चिल आईलीग अंकतालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। गोकुल के लिये मार्कस जोसेफ ने 14वें मिनट में गोल किया लेकिन इसके बाद चर्चिल ने शानदार वापसी की। उसकी तरफ से डावडा सेसे ने 37वें मिनट में बराबरी का गोल दागा। प्लाजा ने 56वें मिनट में अपना पहला गोल करके चर्चिल को बढ़त दिलायी और दूसरे हाफ के इंजुरी टाइम में एक और गोल दागकर टीम की जीत सुनिश्चित की। चर्चिल के अब 12 मैचों में 22 अंक हो गये हैं और वह शीर्ष पर चल रहे चेन्नई से केवल दो अंक पीछे है। गोकुलम को छठी हार का सामना करना पड़ा और उसके आठ मैचों में दस अंक हैं।