आईएएस प्रमोशन: 41 आईएएस अफसरों को नए साल का तोहफा
भोपाल
प्रदेश के 41 आईएएस अफसरों को नए साल का तोहफा मिला है। राज्य शासन ने इन सभी को एक जनवरी 2019 से प्रमोशन देते हुए उच्च वेतनमान स्वीकृत किए है।
प्रमोशन पाने वाले अफसरों में 2003 बैच के आठ आईएएस अधिकारियों को अधिसमय वेतनमान देते हुस अपर सचिव से सचिव बनाया गया है। वहीं 2006 बैच के 8 अफसरों को प्रवर श्रेणी वेतनमान देते हुए उपसचिव से अपर सचिव बनाया गया है। 2010 बैच के 23 अफसरों को कनिष्ठ प्रशासनिक ग्रेड और 2015 बैच के बारह अधिकारियों को वरिष्ठ समय वेतनमान स्वीकृ किया गया है।
इन्हें वेतनमान
संजय गोयल, निशांत बरबड़े, ज्ञानेश्वर पाटिल,नरेन्द्र सिंह परमार, मधुकर आग्नेय, राजीव शर्मा,मुकेश कुमार शुक्ला, अलका श्रीवास्तव। सुदाम पंडरीनाथ खाड़े,धनंजय सिंह भदौरिया, सभाजीत यादव, आशकृत तिवारी, बाबू सिंह जामोद, अनिल सुचारी, माल सिंह भयड़िया, रवि डफारिया। अन्य द्विवेदी, गणेश शंकर मिश्रा, तन्वी सुदरियाल, कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, तरुण राठी, कर्मवीर शर्मा, अनुराग चौधरी, भास्कर लक्षकार, अभिजीत अग्रवाल, आशीष सिंह, शनमुग प्रिया मिश्रा,छोटे सिंह, अक्षय कुमार सिंह, दिनेश श्रीवास्तव, सपना निगम, दीपक कुमार सक्ेसना, अनिल कुमार खरे, राम प्रताप सिंह जादौन, बसंत कुर्रे, संदीप कुमार माकिन, सुरेश कुमार,चंद्र शेखर बालिंबे, शीलेन्द्र सिंह, संस्कृति जैन, अदिति गर्ग, पार्थ जायसवाल, रौशन कुमार सिंह, मृणाल मीना, हर्ष सिंह, रानी बंसल, हर्षल पंचौली, हिमांशु चंद्र, रितू राज, अर्पित वर्मा, बालागुरु के।